लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 20 साल के ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में मुंबई के खिलाफ शतक ठोककर अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया। IPL 2026 से पहले उनका यह फॉर्म LSG के लिए बड़ी राहत की खबर है।

Advertisement

शनिवार (3 दिसंबर) को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप C मुकाबले में महाराष्ट्र ने मुंबई को 128 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे अर्शिन कुलकर्णी, जिन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी की मजबूत नींव रखी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी हुई।

Advertisement

अर्शिन कुलकर्णी ने बेहद संयमित अंदाज में 114 गेंदों पर 114 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, जबकि पृथ्वी शॉ ने 75 गेंदों में 71 रन बनाए। इस ठोस शुरुआत के बाद महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 366 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

मध्यक्रम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 52 गेंदों पर 66 रन जोड़े, वहीं रामकृष्ण घोष ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोककर मुंबई की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। उनकी पारी में पांच लंबे छक्के शामिल रहे, जिससे लक्ष्य 350 के पार पहुंच गया।

जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अंगकृष रघुवंशी ने 92 रन और सिद्धेश लाड (52 रन) ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन बढ़ते रनरेट के आगे मुंबई की एक न चली। पूरी टीम 42 ओवर में 238 रन पर सिमट गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुलकर्णी, जो एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं, को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, इस युवा खिलाड़ी को लखनऊ ने इस साल आगामी सीजन के लिए भी रिटेन कर लिया है।

Advertisement

अगर उनके मौजूदा प्रदर्शन की बात करें, तो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वह अब तक 5 मैचों में 44 की औसत से 220 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2026 से पहले उनका यह शानदार फॉर्म लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। हालांकि, पीछले सीजन इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन इस बार अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए टीम के लिए कुछ बड़ा करने की उम्मीद होगी।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार