विलियमसन के चोटिल घुटने की होगी सर्जरी, वनडे विश्व कप के लिए फिट होना मुश्किल

Updated: Thu, Apr 06 2023 15:41 IST
Image Source: IANS

न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान केन विलिमयसन आईपीएल के पहले मैच में लगी घुटने की चोट के बाद भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से चूक सकते हैं।

विलियमसन हाल के दिनों में न्यूजीलैंड लौटे जहां चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई, जिसमें पता चला कि उनको एसीएल इंजरी हुई है और घुटने के आसपास की सूजन कम होने के बाद अब अगले तीन सप्ताह में उनकी सर्जरी की जाएगी।

उन्होंने कहा, हां इस तरह की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मेरा फोकस अभी सर्जरी पर और रिहैब शुरू करने पर है। यह कुछ समय लेगा लेकिन मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जिससे जल्द से जल्द मैं मैदान पर उतर सकूं।

गुजरात के लिए अपने पहले मैच में विलियमसन डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच लेते वक्त अजीबोगरीब स्थिति में सीधे घुटने पर गिर गए थे। यह सीएसके की पारी का 13वां ओवर था। वह ऋतुराज गायकवाड़ की छक्के पर जा रही गेंद को कैच लेना चाहते थे। विलियमसन ने टीम के लिए दो रन बचाये और गेंद को मैदान में फेंक दिया था, लेकिन इसी दौरान वह सीधे घुटने पर गिर गए थे।

विलियमसन के विश्व कप में नहीं खेलने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लग सकता है। उनका 161 वनडे में 47.83 का औसत है जहां उन्होंने 13 शतक लगाए हैं।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा, आप शुरूआत में केन को एक खिलाड़ी के तौर पर ले सकते हो, लेकिन जिस तरह का वह नेतृत्वकर्ता है और इंसान है उससे हमे बड़ा झटका लग सकता है। हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन इस समय मुश्किल लग रहा है। अभी हमारा साथ केन के साथ है, यह उसके लिए मुश्किल समय है, ऐसी चोट की आप उम्मीद नहीं करते हो। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें