एडेन मार्करम ने शतक जड़कर रच डाला इतिहास, ICC Final में ऐसा करने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Jun 14 2025 07:57 IST
Image Source: Twitter

South Africa vs Australia WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही साथ अफ्रीका के लिए मार्करम तीसरे दिन 159 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। इस महत्वपूर्ण शतक से मार्करम ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी

मार्करम साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने किसी आईसीसी फाइनल में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले टॉप स्कोर हैंसी क्रोनिए के नाम था, जिन्होंने 1998 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 77 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए थे। 

शतक जड़ने वाले पहले ओपनर

मार्करम पहले ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ट्रैविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए थे। 

इसके अलावा मार्करम पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कम से कम एक विकेट और शतक जड़ने का कारनामा किया है।  

गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और जीत से 69 रन दूर है। मार्करम के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

तीसरे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 213 रन पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में मिली 74 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें