साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है य़े खतरनाक बल्लेबाज

Updated: Wed, Jan 17 2018 19:29 IST

17 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जोहनसबर्ग में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका के लिए बुरी खबर आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज एडिन मार्करम बाएं पैर में खिचाव के कारण जोहनसबर्ग टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। 

23 वर्षीय मार्करम सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका मेडिकल टीम ने उम्मीद जताई है कि वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

मार्करम ने सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में 94 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी थी, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने 335 रन बनाए थे। टीम इंडिया की दूसरी पारी में मार्करम की जगह थ्यूनिस डी ब्रुइन बल्लेबाजी करने उतरे थे। 

अगर मार्करम इस मैच से बाहर हो जाते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है, क्योंकि उसके और कोई भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज नहीं है। डी ब्रुइन को उनकी जगह मौका मिल सकता है, जिसने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 1 मुकाबले में साउथ अफ्रीका पारी की शुरुआत की है। वहीं सिलेक्टर्स तेंबा बावुमा को भी मौका दे सकते हैं, जो फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें