'मैं फिर से यहां आकर बहुत खुश हूं', पाकिस्तान के खिलाफ चुने जानें पर एडेन मार्करम हुए हैरान
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं था कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें नेशनल टीम में शामिल किया जाएगा। मार्करम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए अपना पिछला मैच छह जुलाई को मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
मार्करम ने कहा, "मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। मैं समझ सकता हूं कि सफेद गेंद से मेरी क्रिकेट जहां होनी चाहिए थी, वहां नहीं है। मैं फिर से यहां आकर बहुत खुश हूं। मैं बेहद खुश हूं कि चयनकर्ता और कोच ने सीमित ओवरों की क्रिकेट प्लान के लिए मेरे नाम पर विचार किया।"
मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए 26 वनडे मैचों में अब तक 27.95 की औसत से 643 रन ही बनाए हैं और इसमें उनके नाम केवल दो ही अर्धशतक शामिल है, इसलिए उन्हें वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
मार्करम ने सीमित ओवरों के नए कप्तान टेम्बा बवूमा की तारीफ करते हुए कहा, "इस माहौल में खिलाड़ियों ने टेम्बा को जिस तरह का सम्मान दिया है, वह दूसरे स्तर का है। मुझे लगता है कि इसके कारण उनके लिए टीम का नेतृत्व करना आसान है।"