'मैं दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं चाहूंगा, वो अच्छे कमेंटेटर हैं मेरी साइड वाली सीट पर बैठ सकते हैं'

Updated: Tue, Aug 09 2022 11:21 IST
Dinesh Karthik (Image Source: Google)

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्य टीम एशिया कप जीतने के इरादे से टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। इस टीम में दिनेश कार्तिक को जगह मिली है, वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है जो कि उन्होंने भारत वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान दिनेश कार्तिक पर बातचीत करते हुए दिया था।

दरअसल, अजय जडेजा का मानना है कि जिस आक्रमक अंदाज के साथ भारतीय टीम क्रिकेट खेल रहा है, उसके अनुसार दिनेश कार्तिक की जगह टीम में नहीं बनती। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं दिनेश कार्तिक को टीम ने नहीं चाहूंगा, लेकिन वो एक अच्छे कमेंटेटर है और मेरी बगल वाली सीट पर बैठ सकते हैं।

अजय जडेजा का बयान भारत वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान सामने आया। जडेजा ने कहा, 'अब अगर आप उस तरह से खेलना चाहते हैं जैसे मैंने सुना है... आक्रमक, तब आपको अलग तरह से टीम का चुनाव करना होगा। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में हैं तब आपको किसी भी कीमत पर दिनेश कार्तिक की जरुरत है। वह आपके इन्सुरेंस हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते तब दिनेश कार्तिक का कोई काम नहीं है।'

पूर्व क्रिकेटर ने दिनेश कार्तिक को कमेंटेटर बनने की सलाह दी। वह बोले, 'मैं उन्हें टीम ने नहीं रखूंगा, वो मेरे बगल की सीट पर बैठ सकते हैं। दिनेश एक अच्छे कमेंटेटर हैं। लेकिन मैं उन्हें टीम में नहीं सेलेक्ट करुंगा।' बता दें कि इस दौरान अजय जडेजा ने मोहम्मद शमी को टीम में चुनने की बात कही थी और दूसरी तरफ उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को नज़रअंदाज किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें