वर्ल्ड कप की टीम में शामिल ना होने के बाद भी रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कही ऐसी बात, जानिए

Updated: Thu, May 23 2019 14:08 IST
Twitter

23 मई। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे मानते हैं कि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

रहाणे को विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था और फिलहाल, वह इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। 

'क्रिकइंफो' ने रहाणे के हवाले से बताया, "निश्चित रूप से मैं भारतीय टीम का समर्थन करुं गा। विश्व कप में भाग लेने वाली हमारी टीम मजबूत है इसलिए मुझे यकीन है कि हम दमदार प्रदर्शन करेंगे।"

दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मैच में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। 

रहाणे ने काउंटी क्रिकेट के अपने पहले मैच में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ डिविजन वन मैच की पहली पारी में केवल 10 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में बुधवार को 197 गेंदों पर 119 बनाए। 

उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, खासकर जिस तर से मैंने बल्लेबाजी की। मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था और मौके का लाभ उठाना चाहता था। मेरी योजना सिर्फ लंबी बल्लेबाजी करने की थी, मैं रनों के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं बस वहां रहकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था और आज सुबह इस चीज ने काम किया।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं बल्लेबाजी की योजना के बारे में अपने टीम के साथियों से बात कर रहा हूं और वास्तव में यह मेरे लिए काम कर रहा है। मेरे पास बस एक सीधा सा गेम प्लान था, मैं अपने शरीर के करीब से और जितना संभव हो उतनी देरी से गेंद को खेलना चाहता था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें