अंजिक्या रहाणे ने वेस्टइंडीज में बनाया वो रिकॉर्ड, जो सचिन और कोहली भी नहीं बना सके

Updated: Mon, Jul 03 2017 17:59 IST

3 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे नए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

रहाणे ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 74.25 की औसत से 297 रन बना लिए हैं। जिसमें एक शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 257 रन बनाए थे। 

तीसरे वनडे के बाद रहाणे को रोहित का रिकॉर्ड 21 रन की दरकार थी। चौथ वन डे में उन्होंने 60 रन की शानदार पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए धोनी ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज में लगातार चार बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले स्टुअर्ट विलियम्स, ग्रीम स्मिथ और लेंडल सिमन्स ही एस कर पाए हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने ये कारनामा 5 बार किया है। अगर वह पांचवें औऱ आखिरी वन डे मैच में भी अर्धशतक लगा देते हैं तो वह तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें