WATCH: 'इस उम्र में मतलब, मैं अभी भी यंग हूं यार', रहाणे के लाइव इंटरव्यू में लोटपोट हो गए रोहित शर्मा

Updated: Tue, Jul 11 2023 16:45 IST
WATCH: 'इस उम्र में मतलब, मैं अभी भी यंग हूं यार', रहाणे के लाइव इंटरव्यू में लोटपोट हो गए रोहित शर् (Image Source: Google)

अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। बुधवार से डोमिनिका में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में उन पर तो निगाहें रहने वाली हैं ही लेकिन पहले टेस्ट से पहले ही वो सुर्खियों में आ गए हैं। उनका एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें रोहित शर्मा भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले, रहाणे से एक पत्रकार ने उनकी उम्र को लेकर सवाल पूछा जिस पर रहाणे ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर कप्तान रोहित शर्मा भी लोटपोट हो गए। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए रहाणे ने कहा, "इस उम्र का क्या मतलब? मैं अभी भी यंग हूं यार।" 

रहाणे का ये जवाब सुनकर पास में ही खड़े रोहित शर्मा भी हंस पड़े। इस मज़ेदार वीडियो को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके बाद रहाणे ने अपनी फॉर्म के बारे में भी बात की। रहाणे ने कहा, "बल्लेबाजी के लिहाज से, मैं काफी आश्वस्त महसूस कर रहा हूं। पिछले डेढ़ साल में मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैंने कुछ क्षेत्रों पर काम किया है। मैं इस समय अपने क्रिकेट और अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता। फिलहाल, हर मैच महत्वपूर्ण है। व्यक्तिगत रूप से भी और टीम के नजरिये से भी। मैं उस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"

Also Read: Live Scorecard

इसके अलावा रहाणे ने जायसवाल की भी तारीफ की। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, “सबसे पहले, मैं उसके (जायसवाल) लिए सच में खुश हूं। वो एक रोमांचक प्रतिभा है। उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वो लाल गेंद के साथ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके नंबर वाकई अच्छे हैं. मेरा उन्हें संदेश यही होगा कि अपनी बल्लेबाजी को जारी रखो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में ज्यादा मत सोचो।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें