WTC 2023 Final: दर्द में भी ऑस्ट्रेलिया को दर्द देंगे अजिंक्य रहाणे, रोहित के वॉरियर का ये बयान जीत लेगा दिल

Updated: Sat, Jun 10 2023 12:22 IST
Image Source: Google

Ajinkya Rahane Injury Update: इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम की पहली इनिंग में अजिंक्य रहाणे ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच पैट कमिंस की एक आग उगलती गेंद रहाणे की उंगली से टकराई जिसके बाद वह काफी दर्द में नज़र आए। ऐसे में अब भारतीय फैंस अजिंक्य रहाणे की इंजरी के बारे में जानने चाहते हैं, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको बता दें रहाणे दर्द में भी ऑस्ट्रेलिया को दर्द देने के लिए तैयार हैं।

जी हां, अजिंक्य रहाणे ने अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए यह साफ कर दिया है कि उनकी उंगली पर लगी चोट के बाद उन्हें काफी दर्द हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वह पीछे हटने को तैयार नहीं है। रहाणे ने अपनी इंजरी पर बयान देते हुए कहा, 'मेरी उंगली में दर्द है, लेकिन मैं इसे मैनेज कर सकता हूं।' इस स्टार बल्लेबाज़ के शब्दों से साफ है कि रहाणे भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में भी बल्लेबाज़ी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अनुभवी बल्लेबाज़ रहाणे तीसरे दिन जिस तरह भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया उससे भी काफी संतुष्ट नज़र आए हैं। रहाणे ने कहा, 'मैंने जिस तरह आज बल्लेबाज़ी की, मैं उससे खुश हूं। आज का दिन अच्छा रहा। मेरी रविंद्र जडेजा और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ हुई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण थी। हम 320 या 330 रन बनाने चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह एक अच्छा दिन रहा। हमने सेकेंड इनिंग में अब तक गेंदबाज़ी भी काफी अच्छी की है। आज सभी ने शानदार बॉलिंग की।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बात करें अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच की तो तीसरे दिन के खेले में ऑस्ट्रेलिया ने 296 के स्कोर पर भारतीय टीम को ऑलआउट किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिये हैं। चौथे दिन के खेल में मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाएंगे। यहां से भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करने पर टिकी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें