अंजिक्य रहाणे ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर,पहले टेस्ट के बाद सीधा पहुंचे मुंबई

Updated: Mon, Oct 07 2019 18:42 IST
Twitter

7 अक्टूबर,नई दिल्ली।  टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे विशाखापत्तन टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद अपनी हाल ही में पैदा हुई बेटी से मिलने मुंबई पहुंचे। सोमवार को उन्होंने अपनी बेटी और वाइफ राधिका के साथ  एक प्यारी सी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है। 

रहाणे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। इसी बीच शनिवार को उनकी वाइफ राधिका ने बेटी को जन्म दिया था। 

रहाणे ने अपनी बचपन की दोस्त राधिका से साल 2014 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात स्कूल के दौरान हुई थी। जिसके बाद उनका रिलेशनशिप लंबे समय तक चला और फिर दोनों शादी के बंधन में बंधे। 

हालांकि रहाणे अपनी बेटी और परिवार के साथ ज्यादा समय के साथ नहीं रह पाएंगे क्योंकि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ना है, जिसकी शुरूआत 10 अक्टूबर से पुणे में होनी है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें