अजिंक्य रहाणे ने जड़ा आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक,ट्विटर पर फैंस ने की जमकर तारीफ
आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने चौथा ओवर करने आये अरशद खान के ओवर में 6,4,4,4,4, 1 सहित कुल 23 रन बटोरे। अपनी इस शानदार बल्लेबाजी की मदद से उन्होंने दिखा दिया की उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।
रहाणे को आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई ने 50 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज को जब चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया था तो कई लोगों ने इस चीज पर हैरानी जताई थी। हालांकि रहाणे ने आज सभी का मुँह बंद करा दिया। रहाणे ने इस मैच में 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। ये आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी है। रहाणे ने इस पारी में 27 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। उन्हें पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन भेजा। उनकी इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 22 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। वहीं 2-2 विकेट मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने लिए। एक विकेट सिसंडा मगाला को भी मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
मुंबई के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी: रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
चेन्नई के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी: राजवर्धन हैंगरगेकर, अंबाती रायडू, शैक रशीद, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति।