अभी खत्म नहीं हुए हैं अजिंक्य रहाणे, टेस्ट प्लेयर नहीं टी-20 के डॉन बनकर की वापसी
आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रहाणे के तूफानी अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में चेन्नई के लिए ऑलराउंडर मोईन अली नहीं खेले और अजिंक्य रहाणे को अंतिम समय पर पता चला कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। ऐसे में जब नंबर तीन पर वो बल्लेबाजी के लिए उतरे तो फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि वो एक छोर को संभालकर संयम से खेलेंगे लेकिन रहाणे के इरादे कुछ और ही थे।
इस मैच में रहाणे ने पहली बॉल से ही मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी और सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। ये इस सीजन का किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे तेज़ अर्द्धशतक भी था। रहाणे ने आउट होने से पहले सिर्फ 27 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। रहाणे की बल्लेबाजी देखकर लगा कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं था और वो किसी मिशन पर निकले हुए थे। इस पारी से रहाणे ने ये भी दिखा दिया है कि वो अभी खत्म नहीं हुए हैं उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है।
रहाणे की आक्रामक बैटिंग ने सीएसके को ना सिर्फ इस मैच में जीत दिला दी बल्कि आगे आने वाले मैचों के लिए भी विरोधी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी। रहाणे के बदले तेवरों को देखकर सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी रोमांचित हो उठे और वो रहाणे को लेकर मजेदार मीम्स और ट्वीट करने लगे। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने तो रहाणे को टेस्ट प्लेयर समझा था लेकिन वो तो टी-20 का डॉन निकला।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
जबकि कई अन्य यूजर्स ने भी रहाणे को लेकर कई मजेदार मीम्स शेयर किए। आइए देखते हैं कि फैंस रहाणे की इस पारी से किस कद्र रोमांचित हुए हैं और कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।