IND-A Vs SA-A: आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी, इंडिया ने दूसरी पारी में बनाई 112 रन की बढ़त

Updated: Fri, Nov 07 2025 21:09 IST
Image Source: Google

India A Vs South Africa A 2nd Unofficial Test, Day 2 Highlights: बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ए ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका ए को उसके पहली पारी में 221 पर समेट दिया। आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने मिलकर शुरुआत में ही रुख भारत की ओर मोड़ दिया। वहीं दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने 78/3 बनाकर कुल 112 रन की मजबूत बढ़त बना ली, जहाँ केएल राहुल (26*) नाबाद रहे।

शुक्रवार(7 नवंबर) को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन इंडिया ए की पहली पारी 255 पर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही। आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर शुरुआती 12 रन के भीतर तीन विकेट उड़ा दिए। आकाशदीप ने अनुभवी खिलाड़ी टेम्बा बावुमा को तो गोल्डन डक पर ही चलता कर दिया।

इसके बाद कप्तान एमजे एकरमैन ने धुआंधार खेल दिखाया और 99 गेंदों में शानदार 134 रन ठोक दिए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनका यह अकेला संघर्ष साउथ अफ्रीका ए को बचा नहीं सका और टीम 221 रनों पर ढेर हो गई।

भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट, जबकि आकाशदीप और सिराज ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव और हर्ष दुबे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

हालांकि, पहली पारी की 34 रन की लीड के साथ उतरी इंडिया ए की भी दूसरी पारी अच्छी नहीं रही। अभिमन्यु ईश्वरन दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल सके। इसके बाद साईं सुदर्शन (23) और देवदत्त पडिक्कल (24) ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खले पाए।

लेकिन इसके बावजूद दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए 78/3 का स्कोर बना चुकी थी और कुल बढ़त 112 रन हो चुकी थी। केएल राहुल 26 रन पर और कुलदीप यादव बिना खाता खोले क्रीज़ पर डटे रहे।

इससे पहले इंडिया ए की पहली पारी ध्रुव जुरेल की शानदार 132 रनों की पारी के दम पर 255 तक पहुंच पाई थी। उन्होंने 175 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से टीम को संकट से बाहर निकाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका ए के लिए इस पारी में टीयान वैन वूरन ने 4 विकेट झटककर शानदार गेंदबाज़ी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें