WATCH: आकाशदीप ने गेंद से मचाया गदर, 2 गेंदों में 2 बांग्लादेशी बैटर्स को किया बोल्ड

Updated: Fri, Sep 20 2024 12:04 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत की। युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने बांग्लादेशी खेमे में हड़कंप मचाते हुए दूसरे दिन लंच से पहले दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए। आकाश दीप की ये दोनों गेंदें कमाल की थीं और बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास इन गेंदों का कोई जवाब नहीं था।

आकाश ने सबसे पहले बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन के होश उड़ाते हुए क्लीन बोल्ड किया। आकाश ने ये गेंद वाइड ऑफ द क्रीज़ डाली और गेंद पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई। जाकिर के बल्ले और पैड के बीच एक गैप बना और ये गैप गेंद के स्टंप में जाने के लिए काफी था। इसके बाद अगली ही गेंद पर आकाश ने मोमिनुल हक को भी बोल्ड करके भारतीय टीम को मैच में काफी आगे कर दिया।

इन दोनों गेंदों में विकेट लेने के बाद आकाश दीप का जश्न देखने लायक था। वहीं, अगर इस टेस्ट की बात करें तो दूसरे दिन के पहले ही सत्र में भारतीय टीम ने आखिरी चार विकेट सिर्फ 37 रनों पर ही गंवा दिए। भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 133 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 124 गेंदों में 86 रन ,वहीं यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के लिए तेज़ गेंदबाज़ हसन महसूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वो भारत में पांच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया। अब बांग्लादेश की पहली पारी ये तय करेगी कि ये टेस्ट मैच किस तरफ जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें