WATCH: मधवाल ने 2 गेंदों में छीन ली गौतम गंभीर के चेहरे की रौनक, देखिए कहां हारी लखनऊ मैच

Updated: Thu, May 25 2023 10:21 IST
Image Source: Google

IPL 203: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया जहां अब मुंबई का मुकाबला 26 मई को गुजरात टाइटंस से होगा और इन दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। मुंबई की इस जीत में आकाश मधवाल हीरो बनकर सामने आए।

मधवाल ने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी। आकाश को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। वहीं, इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब मधवाल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर लखनऊ को मैच से बाहर कर दिया। इन दो विकेटों में खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन का विकेट भी शामिल था और उन्हें आउट होता देख गौतम गंभीर के चेहरे का रंग भी उड़ गया था।

लखनऊ की पारी का 10वां ओवर मधवाल करने के लिए आए और सबसे पहले उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बदौनी को क्लीन बोल्ड किया और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए। मधवाल की गेंद पूरन के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई और पूरन को आउट होता देख लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी शॉक्ड हो गए।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

मधवाल का ये ओवर वही पल था जहां लखनऊ मैच हार गया था क्योंकि उस परिस्थिति में अगर पूरन आउट ना होते तो शायद वो मुंबई से मैच छीनकर ले जा सकते थे लेकिन मधवाल ने मुंबई को एक शानदार ब्रेक-थ्रू दिलाकर मैच वहीं क्लोज़ कर दिया। उनके इन दो विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें