शोएब अख्तर ने कहा, भारत कभी 4 दिन के टेस्ट मैच के लिए राजी नहीं होगा

Updated: Mon, Jan 06 2020 17:06 IST
Twitter

लाहौर, 6 जनवरी | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी चार दिनी टेस्ट मैच के विचार को खारिज कर दिया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच को लाने पर विचार कर रही है, जिसका कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी लगातार विरोध कर रहे हैं। अख्तर को लगता है कि आईसीसी बीसीसीआई की मंजूरी के बिना इस विचार पर अंतिम मुहर नहीं लगाएगी और सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई इसके लिए कभी हां नहीं बोलेगी।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "चार दिन के टेस्ट मैच खेलने का विचार बकवास है और किसी को भी इसमें दिलचस्पी नहीं लेना चाहिए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समझदार इंसान है और वह इसे होने नहीं देंगे। वह टेस्ट क्रिकेट को मरने नहीं देंगें।"

दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "आईसीसी बिना बीसीसीआई की मंजूरी के चार दिन के टेस्ट मैच को ला नहीं सकती।"

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत को आगे आकर इसके खिलाफ ज्यादा आवाज उठानी चाहिए। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के दिग्गज क्रिकेटर इसके खिलाफ आवाज उठाएं।"

सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, ग्लैन मैक्ग्रा, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी चार दिन के टेस्ट मैच का पहल ही विरोध कर चुके हैं।

मौजूदा क्रिकेटरों में आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन, नाथन लॉयन, भारत के कप्तान विराट कोहली भी इसके खिलाफ बोल चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें