'पाकिस्तान में लोग इसे 'भारत का इंजमाम-उल-हक' कहते हैं, कोहली से भी महान खिलाड़ी का है दर्जा'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके देश में ऐसे क्रिकेट फैन है जो भारत के बल्लेबाजों को पसंद करते हैं।
अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान के फैंस को विराट कोहली बेहद पसंद हैं लेकिन एक और बल्लेबाज है जिसे पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस कोहली से भी बड़ा मानते हैं।
अख्तर ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा,"आज कोई एक ऐसा पाकिस्तानी नहीं है जो भारत को अच्छी टीम नहीं कहता है। वो खुल के तारीफ करते हैं। वो विराट कोहली को महान खिलाड़ी बताते हैं। साथ ही वो रोहित शर्मा को और भी महान बताते हैं। पाकिस्तान के लोग यहां तक ये कहते है कि ये 'भारत के इंजमाम उल हक है'। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने जैसी बल्लेबाजी की थी उसके लिए लोगों ने उसकी सराहना की है। उसके बाद सूर्यकुमार यादव है। उसके लिए उनकी भी सराहना हो रही है। इसलिए पाकिस्तान को भारत के बारे में बहुत कुछ पता है।"
अख्तर ने यहां तक ये कहा कि उन्होंने कभी भी किसी टीम के खिलाड़ियों को लेकर बुरी बात नहीं की। उन्होंने कहा कि भारत में उनके कई फैंस है। अख्तर ने कहा कि वो ऐसे भाग्यशाली पाकिस्तानी है जिनको भारत बेहद प्यार करता है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि अख्तर हमेशा क्रिकेट पर कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं और उन्होंने हमेशा खेल पर अपनी निष्पक्ष राय दी है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच साल 2016 में आखिरी बार टी-20 खेला गया था।