शोएब अख्तर तेज गेंदबाज वहाब रियाज के टेस्ट क्रिकेट में लौटने पर हुए खुश,बोले इंग्लैंड में आप

Updated: Tue, Jun 16 2020 14:20 IST
IANS

लाहौर, 16 जून| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हमवतन और तेज गेंदबाज वहाब रियाज के टेस्ट क्रिकेट में लौटने के फैसले की तारीफ की है। वहाब ने इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

वहाब ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल सितंबर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें हाल ही में पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

अख्तर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, " खुद को टेस्ट क्रिकेट में उपलब्ध रखने के लिए मैं वास्तव में आपके फैसले की तारीफ करता हूं, वहाब रियाज। आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इंशाअल्लाह।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें