लाहौर, 16 जून| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हमवतन और तेज गेंदबाज वहाब रियाज के टेस्ट क्रिकेट में लौटने के फैसले की तारीफ की है। वहाब ने इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।
Advertisement
वहाब ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल सितंबर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें हाल ही में पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में चुना गया है।
Advertisement
अख्तर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, " खुद को टेस्ट क्रिकेट में उपलब्ध रखने के लिए मैं वास्तव में आपके फैसले की तारीफ करता हूं, वहाब रियाज। आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इंशाअल्लाह।"