शोएब अख्तर का खुलासा, दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी करते थे बुरा बर्ताव !

Updated: Fri, Dec 27 2019 11:33 IST
twitter

27 दिसंबर। पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि हिन्दू होने के नाते दानिश कनेरिया के साथ ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी खिलाड़ी बुरा बर्ताव करते थे। एक चैट शो के दौरान शोएब अख्तर ने इन सभी बातों का खुलासा किया है।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि दानिश हिन्दू था इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके साथ खाना खाना नहीं चाहते थे। शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि उनके साथ हमेशा भेद-भाव होते रहता था।

शोएब अख्तर के इस खुलासा के बाद दानिश कनेरिया भी सामने आए हैं और ANI को दिए बयान में कहा कि शोएब अख्तर के सामने आने से उनका हौसला बढ़ा है।

कनेरिया ने कहा कि वो आने वाले समय में उन खिलाड़ियों के बारे में खुलासा करेंगे जो उनको साथ भेद-भाव किया करते थे। दानिश कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 261 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें