क्या इंग्लैंड खेल रहा है माइंड गेम? एलिस्टर कुक ने एलेक्स कैरी पर झूठा आरोप लगाकर अब मांगी माफी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर एक हैरान करने वाला बयान देते हुए आरोप लगाया कि एलेक्स कैरी ने एक हेयरड्रैसर से अपने बाल कटवाने के बाद उन्हें भुगतान नहीं किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टीव स्मिथ ने एलिस्टर कुक के बयान को झूठा बताया है जिसके बाद अब एलिस्टर कुक ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए एलेक्स कैरी से माफी मांगी है।
दरअसल, यह पूरा मामला एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान घटा। कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत करते हुए कहा, 'एलेक्स कैरी ने एक हेयरड्रैसर से बाल कटवाए, लेकिन उनके पास कैश नहीं था जिस वजह से उन्होंने कहा कि हम आपको बाद में पैसे भेज देंगे। लेकिन अब तक हेयरड्रैसर को पैसे नहीं मिले हैं।'
एलिस्टर कुक ने इस बयान के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ी का बचाव करते हुए यह तथ्य दुनिया के सामने रखा कि जब से ऑस्ट्रेलिया की टीम लंदन में है जब से एलेक्स कैरी ने अपने बाल नहीं कटवाएं हैं।
अब इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने भी अपने बयान से मुंह मोड़ लिया है। दरअसल, कुक ने एलेक्स कैरी से माफी मांगी है। कुक का कहना है कि उनसे कुछ गलती हो गई है। उन्होंने एलेक्स कैरी की गलत पहचान की है जिसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर से माफी मांगते हैं।
Also Read: Live Scorecard
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों की तरह होते हैं। यह दोनों ही टीमें एक दूसरे से जीतने के लिए कई तरीके से माइंड गेम खेलते हैं, ऐसे में यह भी हो सकता है कि एलिस्टर कुक ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पर बयान देकर एक तरह से माइंड गेम खेला हो।