एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, कर ली रिकी पोटिंग की बराबरी
30 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ साउथेप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यह एलिस्टर कुक का भारत के खिलाफ 29वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग की बराबरी की है। पोटिंग ने भी अपने पूरे करियर में भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेले थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। पूर्व बल्लेबाज ज्यॉफी बॉयकोट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेले थे।
एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि मौजूदा सीरीज में पहले तीन टेस्ट मैचों में वह बुरी तरह फेल हुए हैं।