एलिस्टर कुक संन्यास के बाद करेंगे ये काम, हो गया चौंकाने वाला खुलासा
9 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ केनिंग्टन ओवल मैदन पर खेला जा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला है। उनके हर फैन के दिल में सवाल है कि संन्यास के बाद कुक क्या करेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार कुक संन्यास के बाद क्रिकेट कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे। इसके लिए टॉकस्पोर्ट नाम की एक कंपनी से उनकी बात भी चल रही है। अगर डील हो जाती है तो कुक जनवरी में होने वाले इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे।
PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
इंग्लैंड को जनवरी 2018 में शुरू होने वाले अपने कैरेबियाई दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
करियर का 161वां टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक ने 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक औऱ 57 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी।