VIDEO: अलीम डार की बन आई जान पर, पोलार्ड से बचे तो प्रीटोरियस ने की लपेटने की कोशिश
South Africa vs West Indies: अंपायर अलीम डार वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान मजेदार घटना का केंद्र बने। खेल के अंतिम ओवर में, वेस्टइंडीज के लिए उनके कप्तान कीरोन पोलार्ड और अनुभवी ड्वेन ब्रावो स्कोरकार्ड में तेजी से बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे थे। लेकिन, वह ऐसा करने में कामयाब ना हो सके।
अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने 30-यार्ड सर्कल के घेरे में अंपायर के ठीक पीछे एक फील्डर रखा। पोलार्ड की स्ट्रेट में मारने की आदत का अफ्रीकी कप्तान ने बखूबी फायदा उठाया और वेस्ट इंडीज के कप्तान को योजना के अनुसार आउट किया। ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर वैन डेर डूसन ने एक स्मार्ट कैच पकड़ा। हालांकि, इस दौरान अंपायर अलीम डार को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
पोलार्ड के तीर की तरह ठीक अपांयर की दिशा में मारे गए शॉट से पाकिस्तानी अंपायर बाल-बाल बचे। वह जमीन पर पड़े थे फील्डर डूसन ने कैच लेने के बाद जल्दबाजी में गेंदबाज की ओर थ्रो फेंकने के चक्कर में एक बार फिर अंपायर की ओर गेंद फेंक दी जो अली डार के सिर के ठीक ऊपर से गई।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
एक बार फिर अलीम डार को गेंद के रास्ते से हटने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीकी फील्डर को एहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई है जिसके चलते वह फौरन अंपायर से माफी मांगने के लिए दौड़ पड़े थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है।