एज साफ था फिर भी नॉट आउट! Alex Carey को मिला किस्मत का साथ, DRS ब्लंडर के बाद Snicko ऑपरेटर ने मानी गलती

Updated: Wed, Dec 17 2025 18:49 IST
Image Source: X

एडिलेड ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक बड़ा टेक्नोलॉजी विवाद देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को DRS की गलती के चलते जीवनदान मिल गया। कैरी 72 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी यह पूरा मामला सामने आया।

दरअसल, बुधवार (17 दिसंबर) को मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोश टंग की गेंद पर कैरी ने शॉट खेलने की कोशिश की, जिस पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने कैच की ज़ोरदार अपील की। ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, जिसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया। रिप्ले में Snickometer पर साफ़ स्पाइक दिखी, लेकिन वह स्पाइक गेंद के बल्ले के पास पहुंचने से कुछ फ्रेम पहले की बताई गई।

VIDEO:

थर्ड अंपायर क्रिस गैफनी ने बल्ले और गेंद के बीच गैप दिखने का हवाला देते हुए ऑन-फील्ड फैसला बरकरार रखा। यह फैसला खिलाड़ियों, कमेंटेटर्स और फैन्स तीनों के लिए चौंकाने वाला रहा, खासकर तब जब बाद में खुद एलेक्स कैरी ने माना कि उन्हें गेंद लगने की आवाज़ सुनाई दी थी।

हालांकि इसके बाद Snicko उपलब्ध कराने वाली कंपनी BBG Sports के फाउंडर वॉरेन ब्रेनन ने बीबीसी स्पोर्ट्स से बीतचीत के दौरान स्वीकार किया कि यह गलती Snicko ऑपरेटर की थी। उन्होंने बताया कि संभवतः गलत स्टंप माइक से ऑडियो चुना गया, जिसकी वजह से साउंड और विजुअल का तालमेल बिगड़ गया। कंपनी ने इस चूक की पूरी ज़िम्मेदारी ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीवनदान का इंग्लैंड को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कैरी ने आगे 34 रन और जोड़ते हुए 106 रन की शानदार पारी खेली और अपना पहला एशेज शतक पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 326 रन बना लिए। वहीं, इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 82 रन का योगदान दिया, जबकि इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर (3 विकेट) सबसे प्रभावी गेंदबाज़ रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें