WATCH: स्टंप्स पर लगी गेंद लेकिन फिर से नहीं गिरी बेल्स, वेस्टइंडीज की किस्मत ने दिया धोखा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। हालांकि, दूसरे दिन ये स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन वेस्टइंडीज को किस्मत का साथ नहीं मिला।
दरअसल, हुआ ये कि वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ शामार जोसेफ 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर एलेक्स कैरी पूरी तरह से गच्चा खा गए। जोसेफ की ये गेंद कैरी के बल्ले को मिस करते हुए स्टंप्स के पास से गुजर गई। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई है इसलिए उन्होंने अपनी उत्सुकता को शांत कर लिया।
मगर जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि बेल्स पर लगकर गई थी लेकिन वेस्टइंडीज की खराब किस्मत कि बेल्स गिरी ही नहीं। ये नज़ारा देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान थे। आप इस दुर्लभ घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
अगर इस मैच की बात करें तो पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए और जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पहले पांच ओवरों में ही 4 विकेट चटका दिए। हालांकि, इसके बाद मिचेल मार्श ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी को संभाला और स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। मार्श 21 रन बनाकर जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से संकट में दिख रहा था लेकिन तभी एलेक्स कैरी ने अपने जीवनदान का फायदा उठाते हुए सिर्फ 38 गेंदों में अर्द्धशतक लगा दिया।
Also Read: Live Score
फिलहाल, ख्वाजा और कैरी के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और यहां से अगर ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के स्कोर के और करीब पहुंचना है तो उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों का भी साथ चाहिए होगा।