Alex Hales ने World Record बनाकर रचा इतिहास, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ये कारनामा

Updated: Wed, Jun 25 2025 11:18 IST
Alex Hales

Alex Hales Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बुधवार, 25 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए 6 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसके आस-पास भी दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि MLC 2025 का 15वां मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें एलेक्स हेल्स ने 6 गेंदों पर एक चौका जड़ते हुए 5 रन बनाए। बता दें कि इसी के साथ अब एलेक्स हेल्स दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 1,500 चौके जड़े।

एलेक्स हेल्स ने ये कारनामा 501 टी20 मैचों की 497 पारियों में किया है। उनके बाद टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के ही जेम्स विंस का नाम दर्ज है जिन्होंने 438 टी20 मैचों की 426 पारियों में 1,373 चौके ठोके।

ये भी जान लीजिए कि एलेक्स हेल्स टी20 फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 501 टी20 मैचों की 497 पारियों में 7 शतक और 86 अर्धशतक ठोककर 13,735 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। उनसे ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ और सिर्फ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं जिन्होंने 463 टी20 मैचों की 455 पारियों में 22 शतक और 88 अर्धशतक जड़कर 14,562 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर MLC 2025 के 15वें मैच के नतीजे की तो ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 144 रन ही जोड़ पाई और ऐसे सुपर किंग्स ने ये मैच 52 रनों से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें