छ छक्कों की बदौलत मुंबई टीम में शामिल हुए एलेक्स हेल्स
नई दिल्ली, 18 मई (CRICKETNMORE) । शुक्रवार को नॉटिंघम में लगातार गेंदों पर 6 छक्कों के साथ 80 रनों की पारी खेलने वाले के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को मुंबई टीम में शामिल कर लिया गया है। हाल ही में इंग्लैंड में चल रहे नैटवेस्ट टी20 टूर्नामेंट के ओपनिंग मुक़ाबले में 15 मई की रात नाटिंघमशायर की ओर से एलेक्स हेल्स ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार छह गेंदों पर छह छक्के ठोक दिए। हालांकि हेल्स ने एक ही ओवर में छह छक्के नहीं लगाए, लेकिन उन्होंने दो ओवरों के दौरान लगातार छह गेंदों पर छह छक्के जड़े। इस लिहाज से 6 गेंदों पर 36 रन बटोर लिए।
जिसके बाद हेल्स को मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से बुलावा भेज दिया गया। हेल्स की किस्मत कोरी एंडरसन के चोटिल होने की वजह से रंग लाई है। बीते रविवार मुकाबले से ठीक पहले हेल्स लंडन से भारत पहुंचे वो मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैच के दौरान बाहर डगआउट में नज़र आए। आईपीएल टी20 डॉटकॉम से बात के दौरान हेल्स ने कहा, 'मैं मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ने के बाद बेहद खुश हूं। इस टीम के साथ सचिन और पॉंटिंग जैसे दिग्गज जुड़े हैं जिन्हें देखकर मैनें क्रिकेट खेलना सीखा है।" इन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।
हेल्स के मुंबई इंडियंस से जुड़ने से टीम को और मजबूती मिली है। हाल में हेल्स जबरदस्त फॉर्म से भी गुजर रहे हैं। बीती रात हैदराबाद को हराने के बाद और रनरेट के आधार पर मुंबई अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। इसका मतलब ये है कि उसे क्वालीफायर वन के साथ फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 का मौका भी होगा।
एजेंसी