फैन्स के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2019 में शामिल नहीं हो सकता है यह दिग्गज खिलाड़ी, कारण हैरान करने वाला

Updated: Sun, Apr 21 2019 17:42 IST
Twitter

लंदन, 21 अप्रैल| इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस कारण उनके 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भाग लेने पर भी संशय पैदा हो गया है।

नॉटिंघमशायर के साथ करार करने वाले हेल्स रॉयल लंदन कप में लंकाशायर के खिलाफ हुए पहले मैच में भी नहीं खेले। क्लब ने कहा कि "उनकी वापसी का समय तय नहीं है।"

बीबीसी ने नॉटिंघमशायर के हवाले से बताया, "एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों के चलते खुद को चयन के उपलब्ध नहीं रखा और उनकी वापसी का समय तय नहीं है।"

इंग्लैंड के खिलाड़ी अगले सप्ताह विश्व कप के लिए होने वाले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे और फिर उन्हें आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। 

विश्व कप में इंग्लैंड का पहला मैच पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। हेल्स ने अपने देश के लिए अब तक कुल 70 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम छह शतक और 14 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें