अलीशान शराफू Rocked शिमरोन हेटमायर Shocked, यूएई के खिलाड़ी ने पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
Alishan Sharafu Catch Video: इंटरनेशनल टी20 लीग 2025-26 (ILT20 2025-26) का चौथा मुकाबला बीते शुक्रवार, 5 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Rider) के यूएई के खिलाड़ी अलीशान शराफू (Alishan Sharafus) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर फैंस का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि उन्होंने सुपरमैन स्टाइल में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा डेजर्ट वाइपर्स की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए ये ओवर टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कर रहे थे जिनकी चौथी गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने एक बड़ा छक्का मारने की कोशिश में गेंद को मिस टाइम किया। इसके बाद वो बॉल हेटमायर के बैट से टकराकर हवा में उड़ते हुए सीधा डीप पॉइंट की तरफ गई।
यहां पर ही अलीशान शराफू का कमाल देखने को मिला। ये यूएई का खिलाड़ी भागता हुआ गेंद तक पहुंचा और आखिर में उन्होंने शानदार डाइव लगाते हुए बॉल को लपका। जान लें कि अलीशान शराफू का ये कैच देखकर शिमरोन हेटमायर पूरी तरह हैरान रह गए और गलत शॉट खेलने के लिए खुद पर ही गुस्सा करते नज़र आए। वो 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। आप शराफू के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो शारजाह के मैदान पर डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स ने एलेक्स हेल्स की 37 गेंदों पर 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने 25 गेंदों पर 48 रन, डेन लॉरेंस ने 32 गेंदों पर 35 रन, और ख़ुजैमा तनवीर ने 12 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 19.3 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 2 विकेट से ये मुकाबला जीता।