'मैंने अपनी 7 सालों की कप्तानी में गेल, कोहली, डी विलियर्स के लिए नहीं बल्कि सिर्फ इस बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति बनाई है'
यूएई में अभी आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर सबसे सफल टीमों में से एक रही हैं।
केकेआर की टीम एक समय आईपीएल की सबसे खतरनाक टीमों में से एक हुआ करती थी और कारण थे टीम के कप्तान गौतम गंभीर।
टीम इंडिया के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए प्लानिंग नहीं की और न ही इतना सोच-विचार किया। गंभीर ने ये तका कहा कि उन्हें वो खिलाड़ी विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी ज्यादा खतरनाक लगता है। गंभीर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने कहा," अगर आप रोहित शर्मा को देखें तो उन्होंने केकेआर के खिलाफ बहुत रन बरसाए हैं। मैंने अपनी 7 साल की कप्तानी में कभी भी किसी और के खिलाफ रणनीति नहीं बनाई चाहे वो क्रिस गेल, कोहली या डी विलियर्स क्यों न हो। मुझे उन 7 सालों में जिसके लिए रणनीति बनानी थी वो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा थे।"
गंभीर ने कहा कि वो 2011 से लेकर साल 2017 तक टीम के कप्तान रहे और इस दौरान साल 2012 औऱ 2014 में उन्होंने आईपीएल जीतने का कारनामा किया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ जमकर रन बरसाए हैं और वो केकेआर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। रोहित शर्मा ने आईपीएल में केवल एक ही शतक लगाया है जो कोलकाता के खिलाफ इडेन गार्डेन्स के मैदान पर आया था।
23 सितंबर को मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। साथ ही बतौर बल्लेबाज वो किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजी भी बने।