साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, एक या दो नहीं बने इतने World Record
साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने यह मैच 18.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाकर जीत लिया। इस मैच में कई रिकार्ड्स भी बने है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
टी-20 में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करना
वेस्टइंडीज का 258 अब सभी टी-20 में किसी टीम द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा टोटल है। साउथ अफ्रीका ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रोटियाज ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ छह ओवर में 98 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोये 102 रन बनाये।
एक टी-20 मैच में सर्वाधिक स्कोर
साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच ने एक टी-20 मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पीएसएल मैच को पीछे छोड़ा। इस साल हुए पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रु का स्कोर खड़ा किया था। वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स 253 रन बना पायी थी।
दूसरा सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक
डी कॉक ने इस मैच में 43 गेंदों में शतक जड़ा। इसी के साथ वो डेविड मिलर के सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए। मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज डी कॉक टी-20 इंटरनेशनल में एक विकेटकीपर द्वारा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने।
टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
जॉनसन चार्ल्स के 118 (46) रन की शानदार पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंद में शतक बनाया था।