इंडिया ए से बाहर किए जानें पर ये खतरनाक ऑलराउंडर हुआ निराश,बीसीसीआई से पूछा ये सवाल

Updated: Thu, May 16 2019 17:23 IST
Twitter

16 मई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया।  घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना को इन दोनों दौरों के लिए इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली। 

इंडिया ए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर जलज हैरान है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में वह इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2013 के बाद टीम में पहली बार वापसी की थी। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। 

जिसके बाद इस फैसले से निराश जलज सक्सेना ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने ऐसा क्या गलत किया, जो मेरे साथ ऐसा हो रहा है।”

उन्होंने ये ट्वीट टीम इंडिया से बाहर किए जाने के संदर्भ में किया था। 

तीन बार भारत के बेस्ट ऑलराउंडर का अवॉर्ड जीतने वाले जलज सक्सेना ने 111 फर्स्ट क्लास मैच और और लिस्ट ए 85 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 6025 बनाने के साथ-साथ 298 विकेट हासिल किए हैं,वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 1736 रनों के साथ 96 विकेट भी अपने खाते में डाले हैं। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें