एरॉन फिंच का हैरतअंगेज रिकॉर्ड, 1, 2 या 5 नहीं बल्कि इतनी IPL टीमों का रह चुके हैं हिस्सा

Updated: Fri, Apr 23 2021 12:11 IST
Image Source: Google

साल 2008 में आईपीएल की शुरूआत हुई और तब से लेकर अभी तक इस मशहूर क्रिकेट टी-20 लीग में देश- विदेश के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। हालांकि इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा है जिसने आईपीएल में कई टीमों से खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज व टीम के कप्तान एरॉन फिंच है।

फिंच के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों से खेलने का रिकॉर्ड है।

फिंच आईपीएल में साल 2010 से लेकर अभी तक कुल 8 टीमों का हिस्स रह चुके है। हालांकि वर्तमान में चल रहे आईपीएल के 14वें सीजन में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला और वो इस साल इस मशहूर क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं है।

साल 2010 में आईपीएल में पहला मैच खेलने वाले फिंच अब तक राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स(दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके है। इस बीच साल 2019 में वो अपने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे और उस साल तब वो आईपीएल में शामिल थे।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें