IPL के बीच में खिलाड़ियों के अदला-बदली को लेकर ये है Mid-Season Transfer के नियम

Updated: Tue, Oct 06 2020 18:56 IST
IPL Teams

आईपीएल 2020 का टूर्नामेंट अभी तक काफी रोमांचक रहा है। इस दौरान कई बड़े स्कोर तथा  छक्के और चौके लगे है। इसके अलावा अभी तक हुए मैचों में कुछ नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए है और कई खिलाड़ियों  ने अपने नाम कुछ खास रिकार्ड्स भी कायम किये है। हालांकि इन सब के बीच कुछ टीमें ऐसी भी है जो अभी तक अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन नहीं ढूंढ पाई है और टूर्नामेंट में उनको गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। कई फ्रैंचाइज़ी के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अभी तक मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। 

लेकिन अब इस टूर्नामेंट के बीच में "मिड सीजन ट्रांसफर( Mid -Season Transfer )" होगा जिसके तहत अब एक फ्रैंचाइज़ी दूसरे फ्रैंचाइज़ी के खिलाड़ियों को कुछ नियम व शर्तों के साथ अपने टीम में शामिल कर सकती है। पहले ये नियम सिर्फ घऱेलू खिलाड़ियों तक ही सिमित था लेकिन अब 2020 आईपीएल में होने वाले इस "मिड सीजन ट्रांसफर" में इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी  भी एक टीम से दूसरे टीम में जा सकते है।

इसको साल होने वाले "मिड-ट्रांसफर सीजन" को लेकर कुछ नियम है , आइये नजर डालते है उन नियमों पर :-

1) खिलाड़ियों  का ट्रांसफर तब ही किया जाएगा जब आईपीएल में खेलने वाली सभी 8 टीमें अपने-अपने लीग के आधे मैच खेल लेगी। मतलब सभी टीमें जब तक 7-7 मैच पूरा नहीं कर लेती तब तक खिलाड़ियों  का आदान-प्रदान मुश्किल है। 

2) यह सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों  के लिए मान्य होगा जिन्होंने अभी तक इस सीजन में दो मैच से कम खेले है।


हर टीम से निचे लिस्ट में दिए गए खिलाड़ी आईपीएल 2020 के मिड-सीजन ट्रांसफर में हिस्सा ले सकते है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स:

केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड

मुंबई इंडियंस:

आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, मिशेल मैकक्लेनघन, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफेन रदरफोर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब:

मुजीब-उर-रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलखंडे, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलोजेन, क्रिस गेल, हरप्रीत बराड़, जगदीश सुचित, मनदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स:

टॉम बैंटन, निखिल नाइक, अली खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ

राजस्थान रॉयल्स:

वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जैसवाल, मयंक मारकंडे, अंकित राजपूत, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शाहबाज़ अहमद, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा, गुरकीरत सिंह मान, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव

दिल्ली कैपिटल्स:

अजिंक्य रहाणे, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, अवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद:

श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बावनका संदीप, फैबिन एलन, संजय यादव, बासिल थम्पी, बिली स्टानलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें