KKR Vs MI 47 Match: लाइव टेलीकास्ट कब, कहां देखें, हेड टू हेड, रिकॉर्ड- भविष्यवाणी, किस टीम की होगी जीत ?

Updated: Sun, Apr 28 2019 18:09 IST
Twitter

28 अप्रैल। मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

आज केकेआर के लिए करो या मरो वाला मैच है। आज यदि केकेआर की टीम हारती है तो प्लेऑफ में पहुंचने का सफर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है।

हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 23 मैच खेले हैं। इस मामले में मुंबई ने बाजी मारते हुए 18 मैचों में जीत हासिल की है।

जबकि कोलकाता को 5 मैचों मे ंजीत मिली है। वहीं इसमें से ईडन गार्डन्स में 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें मेजबान कोलकाता सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है।  

केकेआर संभावित प्लेइंग XI

क्रिस लिन, सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c, wk), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, यार पृथ्वीराज, प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन / बेन कटिंग / जेसन बेहरेनडोर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह

लाइव 

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जाएगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

भविष्यवाणी

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 8 आईपीएल मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर की टीम इस आईपीएल में पिछले 6 मैचों से हारती हुई आ रही है। केकेआर की टीम के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है। लेकिन रिकॉर्ड्स और हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर से आगे है। आजके मैच में भी मुंबई इंडियंस टीम के जीतने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं।

सोशल मिडिया ट्रेंड

केकेआर ( 28 फीसदी)

मुंबई इंडियंस ( 72 फीसदी)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें