WATCH: एलन डोनाल्ड ने सरेआम मांगी द्रविड़ से माफी, इंडियन कोच ने भी दिया जवाब
एलन डोनाल्ड अपने खेल के दिनों में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक थे। अपने खेल के दिनों के दौरान डोनाल्ड ना सिर्फ अपनी बॉलिंग से बल्लेबाज़ों को तंग करते थे बल्कि अपनी स्लेजिंग से भी विरोधी बल्लेबाज़ों को जीना मुहाल कर देते थे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 1997 में डरबन वनडे खेल रही थी। उस मैच में डोनाल्ड ने हदें पार करते हुए राहुल द्रविड़ के साथ गाली-गलौज किया था। अब इस वाक्ये के लगभग 25 साल बाद, डोनाल्ड ने सरेआम राहुल द्रविड़ से माफी मांगी है।
डोनाल्ड इस समय बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हैं और राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान डोनाल्ड ने द्रविड़ के लिए सार्वजनिक माफी जारी की और उन्हें रात के खाने के लिए भी आमंत्रित किया। सोनी स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ भी डोनाल्ड की माफी को सुनने के बाद रिएक्ट कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में पहले तो डोनाल्ड कहते हैं, "डरबन में एक बदसूरत घटना हुई थी जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। वो (राहुल द्रविड़) और सचिन हमें जमकर मार रहे थे। मैंने उस दौरान अपनी सीमाओं को थोड़ा पार किया था। मेरे पास राहुल के लिए बड़े सम्मान के अलावा कुछ नहीं है। मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से उनसे सॉरी कहना चाहता हूं। मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण करना था जिससे वास्तव में उनका विकेट निकल गया। लेकिन मैंने उस दिन जो कहा उसके लिए मैं अभी भी माफी मांगता हूं। राहुल अच्छा लड़का है। तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं। मैं आपको डिनर के लिए आमंत्रित करता हूं, मुझे आपके साथ डिनर करना अच्छा लगेगा।"
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
इसेक बाद द्रविड़ को एक अलग इंटरव्यू में डोनाल्ड का ये मैसेज दिखाया गया। जब उन्हें डोनाल्ड के निमंत्रण का जवाब देने के लिए कहा गया तो द्रविड़ ने बड़ा दिल दिखाते हुए हां कह दिया। द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, "बिल्कुल, मैं इसके लिए तैयार हूं, खासकर अगर वो बिल का भुगतान करने के लिए तैयार हैं।"