AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका,ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हुए बाहर

Updated: Tue, Jun 11 2019 19:19 IST
Twitter

टॉनटन, 11 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। साइड स्ट्रेन के कारण वह मैच से बाहर हो गए हैं।

स्टोइनिस के पूरे टूर्नामेंट में खेलने की भी संभावनाएं हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया-ए टीम से इंग्लैंड दौरे के लिए जा रहे मिशेल मार्श को स्टोइनिस के कवर के तौर पर बुलाया गया है। 

स्टोइनिस पर अंतिम फैसला शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लिया जाएगा। मैच से पहले उनकी जांच की जाएगी और फिर पता चलेगा कि स्टोइनिस इस विश्व कप में खेलेंगे या नहीं। 

एक मुश्किल बात स्टोइनिस कब तक बाहर हैं इस बात का पता लगाना है। विश्व कप के नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी के विकल्प के नाम को मंजूरी मिल जाती है तो बदलाव तभी किया जा सकता है जब कोई और खिलाड़ी चोटिल हो। अब ऑस्ट्रेलिया को यह फैसला लेना होगा कि क्या वो स्टोइनिस के बिना उनके ठीक होने तक खेल सकती है या नहीं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें