भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए सीन एबॉट,4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई मोइसेस हेनरिक्स की वापसी

Updated: Mon, Dec 14 2020 09:14 IST
Image Credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट (सीन एबॉट) भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। एबॉट की जगह ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) को टीम में शामिल किया गया है। हेनरिक्स ने आखिरी बार टेस्ट मैच 2016 में खेला था। 

भारत के खिलाफ सिडनी में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान शनिवार को एबॉट की पिंडली का खिंचाव आ गया था। जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था और वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए। 

हेनरिक्स को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम के लिए दूसरे प्रैक्टिस मैच में खेलना था, लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण वह इस मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि सोमवार (14 दिसंबर) को हुए फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। वॉर्नर की जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है। 

हालांकि युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर अच्छी खबर आई है। कनकशन के कारण दूसरे प्रैक्टिस मैच से बाहर हुए ग्रीन तेजी से उभर रहे हैं और शायद डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएं। प्रैक्टिस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह द्वारा मारा गया तेज स्ट्रेट ड्राइव ग्रीन को आकर लगा था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नायर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वैपसन , मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें