शाहिद अफरीदी बोले, गौतम गंभीर एक बल्लेबाज के तौर पर पसंद, इंसान के तौर पर खामियां 

Updated: Sun, Jul 19 2020 13:18 IST
Twitter

लाहौर, 19 जुलाई| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने कहा है कि वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को एक बल्लेबाज के तौर पर हमेशा पसंद करते थे लेकिन एक इंसान के तौर पर वह उन्हें अच्छा नहीं मानते। 

अफरीदी ने एक इंटरव्यू में जैनब अब्बास से कहा, "एक क्रिकेटर को तौर पर, एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने हमेशा उन्हें पसंद किया है लेकिन एक इंसान के तौर पर, वह कई बार ऐसी चीजें कर जाते हैं कि आप सोचते तो कि जाने दो यार, उनके साथ कुछ समस्या है। उनके फिजियो ने हमेशा यह बताया है।"

अफरीदी ने पैडी अप्टन की जीवनी में गंभीर पर लिखी टिप्पणी पर यह बात कही। अप्टन ने अपनी किताब में लिखा है, "मानिसक ²ढ़ता की बात करें तो, मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से वह सबसे कमजोर और मानसिक रूप से असुरक्षित इंसान थे।"

गंभीर और अफरीदी ने कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेला है और मैदान पर एक दूसरे से भिड़े भी हैं। सोशल मीडिया पर भी आजकल दोनों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें