VIDEO : अल्जारी जोसेफ ने खड़े-खड़े लगा दिया 114 मीटर लंबा छक्का
क्वींसलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय कंगारू टीम भी फंसती नजर आ रही थी लेकिन कप्तान आरोन फिंच और मैथ्यू वेड ने शानदार पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया को मैच जितवा दिया।
वहीं, अगर इस मैच में वेस्टइंडीज की बात करें तो उनके बल्लेबाज़ बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों लंबे-लंबे छक्कों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों द्वारा 100-100 मीटर से भी लंबे छक्के देखने को मिले। इन्हीं में से एक छक्का देखने को मिला अलज़ारी जोसेफ के बल्ले से जो मैच का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ।
अल्जारी ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर 114 मीटर लंबा छक्का मारा। उनके इस छक्के की लंबाई देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। ये छक्का स्टार्क के चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा। ये कैरेबियाई टीम की पारी का 18वां ओवर था और पहली ही गेंद जोसेफ को उनके आर्क में मिल गई। जोसेफ ने बल्ला ज़ोर से घुमाया और गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद 114 मीटर दूर जाकर गिरी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस छक्के का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस छक्के की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो शेल्डन कोट्रेल ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत में डाल दिया था लेकिन वो तो भला हो आरोन फिंच और मैथ्यू वेड का जिन्होंने छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम को जीत तक ले गए।