मुंबई इंडियंस टीम के लिए बुरी खबर, चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी

Updated: Mon, Apr 15 2019 17:55 IST
Twitter

15 अप्रैल। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जोसेफ को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान दाएं हाथ में चोट लग गई थी। 

22 वर्षीय जोसेफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के विकल्प के रूप में मुंबई टीम में शामिल किया गया था। मिल्ने एड़ी में सूजन से परेशान थे, जिसकी वजह से वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे। 

मुंबई ने मिल्ने को 75 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। नियमों के अनुसार, विकल्प के रूप में चुने गए खिलाड़ी को भी उतनी ही रकम दी जाती है और मुंबई ने जोसेफ को भी 75 लाख रुपये की राशि में टीम में शािमल किया है। 

जोसेफ ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन पर छह विकेट हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें