बीच मैदान पर इस खिलाड़ी को लगी ऐसी चोट कि करियर हुआ चौपट..
फरवरी 24, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): किसी भी स्पोर्ट्स में खेल के दौरान खिलाड़ी को चोट लगना आम बात होती है। कई बार तो इन चोटों से खिलाड़ी पल भर में रिकवर हो जाते हैं, वहीं कई खिलाड़ियों का करियर चोट लगने की वजह से लंबे समय के लिए स्थिर भी हो जाता है। इंग्लैंड के एक अमेच्योर क्रिकेटर एलेक्स टैट प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी कर रहे थे और तभी गेंद जाकर उनके चेहरे पर लगी। इस हादसे से उनके चेहरे की 15 हड्डियां टूट गईं। अपने इस नए टीम में धोनी का दिखा बिल्कुल अलग अवतार, देखें दिलचस्प तस्वीरें
आपको बता दे कि एलेक्स लाइटक्लिफ क्रिकेट क्लब से खेलते हैं। और अब उनके इलाज के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सबसे पहले इस काम के लिए सामने आए। टैट के इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए एक ऑनलाइन पेज बनाया गया है।
टैट ने बताया कि इस खतरनाक एक्सीडेंट के बाद वे क्रिकेट और फुटबॉल दोनों से ही रिटायरमेंट ले लेंगे। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक तेज बॉल को उन्होंने अपनी तरफ आते देखा और इससे पहले कि वो कुछ कर पाते, गेंद उनके सिर पर तेजी से लगी।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद शायद मुझे ठीक से दिखाई नहीं दे। ये कुछ हफ्तों के लिए हो सकता है। टैट ने कहा कि बचपन से लेकर मैनें पूरी जिन्दगी क्रिकेट और फुटबॉल ही खेला है और इस दौरान कई चोटें लगी। लेकिन इस इंजुरी ने मुझे बुरी तरह घायल कर दिया है और मुझे अब दोनों गेम से रिटायर होना पड़ेगा।
आपको बता दे कि टैट की वाइफ अभी प्रेगनेंट है। टैट चार महीने बाद दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनका एक पहले से ही पांच साल का बेटा है।
आगे की स्लाइड में देखें एलेक्स टैट का एक्स-रे
एलेक्स टैट
हॉस्पिटल ने जारी किया एलेक्स का एक्स-रे।