पहली गेंद पर 0 पर आउट हुए अंबाती रायडू, रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की,देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 17 2021 06:42 IST
Image Source: BCCI

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस सीज़न अपनी पहली जीत हासिल कर ली है लेकिन इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया।

रायडू पंजाब के खिलाफ पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके साथ ही रायडू ने रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। ये रायडू के आईपीएल करियर का 13वां शून्य है। इससे पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल भी 13 बार आईपीएल में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।

हालांकि, जब रायडू बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे तब सीएसके को जीत के लिए सिर्फ 8 रनों की जरूरत थी जबकि पांच ओवर से भी ज्यादा का खेल बाकी था लेकिन रायडू ने शमी के ओवर की तीसरी गेंद और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।

हालांकि, चेन्नई ने इस जीत के साथ अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उनको हल्के में लेने की कोशिश ना की जाए। आपको ये भी बता दें कि ये मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के रूप में 200वां आईपीएल मुकाबला था और सीएसके की टीम ने जीतकर उन्हें इस खास दिन शानदार उपहार दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें