भारत के इस दिग्गज को बीसीसीआई ने 2 मैच के लिए किया बैन, फैन्स को झटका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
अंबाती रायडू ()

31 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के बल्लेबाज  अंबाती रायडू पर बीसीसीआई ने 2 मैच का बैन लगा दिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में 11 जनवरी को कर्नाटक और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान अंबाती रायडू की अंपायर से झड़प हो गई जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर दो मैच का बैन लग दिया है।

इसका मतलब ये हुआ कि अंबाती रायडू विजय हज़ारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए पहले 2 मैच अब नहीं खेल पाएगें। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते अंबाती रायडू को अंपायरों ने किया बैन►

हुआ ये कि जब कर्नाटक की टीम के बल्लेबाजी कर रही  थी तो 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर एक शॉट खेलते हैं। जो बाउंड्री लाइन के पास जाती और फील्डिंग कर रहे मेहदी हसन गेंद को पकड़ने में सफल रहते हैं।

हालांकि टीवी रिप्ले से पता चलता है कि मेहदी हसन का पैर फील्डिंग करते समय बाउंड्री लाइन से सट जाती है। वैसे अंपायर ने 2 रन ही करार दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

लेकिन जब कर्नाटक की टीम फील्डिंग करने आई तो कप्तान विनय कुमार ने इसकी शिकायत अंपायर से की जिसके बाद अंपायरों ने अपनी गलती मानकर 2  रन का इजाफा कर्नाटक की पारी में कर दिया।

जिससे कर्नाटक की टीम का स्कोर 203 रन से बढ़कर 205 रन हो गया।

 

अंपायर के इस फैसले से अंबाती रायडू  काफी नाराज दिखे। लेकिन कप्तान अंबाती रायडू  का पारा उस समय और गरम हो गया जब हैदराबाद की टीम 203 रन बनानें में सफल रही लेकिन अंपायर के द्वारा 2 रन कर्नाटर को दिए जाने से लक्ष्य को हासिल करने में असफल हो गई।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मैच खत्म होते ही अंबाती रायडू एक बार फिर मैदान पर आए और अंपायर ने जिद करने लगे की सुपरओवर कराए जाए। 

अंबाती रायडू  का कहना था कि यदि कोई बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन के अंदर पहुंच जाता है तो क्या अंपायर फिर बल्लेबाज को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया जा सकता है।ऐसा नहीं है तो फिर क्यों कर्नाटक की टीम को 2 रन और दिए गए।

हालांकि अंपायर ने अंबाती रायडू  की एक ना सुनी जिसके कारण रायडू आग बबुला हो गए। अंबाती रायडू  के इस बर्ताव को देखकर बीसीसीआई ने 2 मैच का बैन लगा दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें