रिटायरमेंट से वापस आकर अंबाती रायडु इस टीम के बने कप्तान

Updated: Sat, Sep 14 2019 16:27 IST
twitter

14 सितंबर। विश्व कप टीम में न चुने जाने के बाद आनन-फानन में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू ने दो सप्ताह पहले संन्यास से वापसी की थी और अब उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रायडू को अक्षत रेड्डी की जगह टीम की कमान सौंपी गई है। बी. संदीप को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

हैदराबाद के चयनकर्ता नियोल द्रविड़ ने कहा है कि, "रायडू में अभी पांच साल की क्रिकेट बाकी है।" विजय हजारे ट्रॉफी इस महीने के अंत में शुरू हो रही है।

टीम : अंबाती रायडू (कप्तान), बी. संदीप (उप-कप्तान), पी. अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायडू, सीवी मिलिंद, मेहेदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिक्कल जायसवाल, जे. मल्लिकार्जुन (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी. रवि तेजा, अजय देव गौड़।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें