BREAKING भारत के इस खिलाड़ी की गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने खड़ा किया सवाल, लिया जा सकता है ऐसा फैसला
13 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनड में भारत को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर एक और ऐसी चौंकानी वाली खबर आई है जो भारतीय फैन्स को निराश करने वाला है।
आपको बता दे ंकि पहले वनडे के दौरान भारत के अंबाती रायडू ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाने का काम किया था और 2 ओवर की गेंदबाजी की थी। खबरों की मानें तो आईसीसी ने अंबाती रायडू की गेंदबाजी एक्शन को शक के घेरे में रखा है और इसकी जांच होगी।
यदि आईसीसी अंबाती रायडू की गेंदबाजी एक्शन को गलत मानता है तो रायडू फिर गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ंअंबाती रायडू पर आईसीसी की जांच कमिटी 14 दिनों तक जांच करेगी फिर अपना फैसला सुनाएगी।
अंबाती रायडू ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 22वें और 24वें ओवर के दौरान गेंदबाजी की थी।