W,W,W: Amelia Kerr ने रचा इतिहास, UP Warriorz के तीन विकेट लेकर WPL में पूरी की विकेटों की हाफ सेंचुरी
Amelia Kerr Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी करके एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि 25 साल के अमेलिया केर ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि WPL के इतिहास में अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाई थी।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में अमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरे 4 ओवर गेंदबाज़ी की और यूपी वॉरियर्स को सिर्फ 28 रन देकर उनके 3 विकेट झटके। उन्होंने फोएबे लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन), सोफी एक्लेस्टोन (04 गेंदों पर 01 रन) और दीप्ति शर्मा (02 गेंदों पर 00 रन) जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
खास बात ये है कि इसी के साथ अमेलिया केर ने महिला प्रीमियर लीग में अपने 50 विकेट पूरे किए और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। जान लें कि उन्होंने 34 मैचों की 34 इनिंग में ये आंकड़ां हासिल किया। उनके बाद WPL में सर्वाधिक विकेट हेली मैथ्यूज के नाम है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ही 31 मैचों की 31 इनिंग में 43 विकेट झटके हैं।
WPL 2026 में सर्वाधिक विकेट: अमेलिया केर महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैचों में 10 विकेट चटका चुकी हैं और इसी के साथ उन्होंने सीजन का पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया है। बताते चलें कि WPL 2026 में अमेलिया केर के बाद सर्वाधिक विकेट दिल्ली कैपिटल्स की नंदिनी शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की श्रेयंका पाटिल, और गुजरात जायंट्स की सोफी डिवाइन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने सीजन में अब तक 8-8 विकेट चटकाए हैं।
MI को जीत के लिए मिला 188 रनों का लक्ष्य: इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपनी कैप्टन मेग लैनिंग (45 गेंदों पर 70 रन) और स्टार खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर स्कोरबोर्ड पर 187 रन टांगे हैं। यानी यहां से MI को अब मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमें
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, नल्ला रेड्डी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइकल, त्रिवेणी वशिष्ठ।