पर्सनल लाइफ की चर्चाओं के बीच DDLJ स्टाइल में, हमेशा खुशी, कभी नहीं ग़म — चहल ने होली पर दिखाया फिल्मी अंदाज; VIDEO

Updated: Fri, Mar 14 2025 17:31 IST
Image Source: X

दिवाली हो या होली, युज़वेंद्र चहल जानते हैं कि फैन्स को कैसे एंटरटेन किया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां एक तरफ उनकी और धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें तेज़ हैं, वहीं दूसरी ओर चहल ने इन सब बातों को पीछे छोड़कर फेस्टिव मूड में नजर आए।

चहल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शाहरुख खान के आइकॉनिक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' वाले सीन को अपने ही अंदाज में रीक्रिएट करते दिखे। बैकग्राउंड में 'कभी खुशी कभी ग़म' फिल्म का हिट सॉन्ग बज रहा था। इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया—"हमेशा खुशी, कभी नहीं ग़म ft. Yuzi bhai!"। उनका ये वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

हाल ही में चहल को आरजे महवाश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर और भी चर्चाएं होने लगीं। उधर धनश्री वर्मा भी ट्रोल्स के निशाने पर हैं। हालांकि, इन तमाम अटकलों के बावजूद चहल का आईपीएल करियर पूरे शबाब पर है।

राजस्थान रॉयल्स से रिलीज़ होने के बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में रिकॉर्ड ₹18 करोड़ में खरीदा। यह चहल की अब तक की सबसे बड़ी बोली है। 34 साल की उम्र में चहल एक बार फिर खुद को साबित करने के मोड़ पर खड़े हैं। पंजाब किंग्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं और अगर इस सीज़न में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया, तो शायद टीम इंडिया में उनकी वापसी का रास्ता भी खुल सकता है।

अब देखना ये है कि मैदान के बाहर अपनी पर्सनैलिटी से सुर्खियां बटोर रहे चहल, मैदान के अंदर भी उतनी ही चमक बिखेर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें